एसपी अर्पण यदुवंशी ने यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों को बरसाती सीजन में अतिरिक्त सतर्कता बतरने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि भूस्खलन वाले स्थानों पर हर समय मुस्तैद रहें। रात्रि के दौरान यात्रा पूरी तरह बंद रखें।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान यात्रा रूट पर पड़ने वाले पुलिस बैरियर व चेकपोस्ट पर नियुक्त कर्मियों को ब्रीफ किया। कहा कि इस बरसात में पहाड़ी मार्गों पर जगह-जगह लैंड स्लाइडिंग का खतरा बना रहता है, इसलिये बरसात के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतनी जरूरी है। जानकीचट्टी में उन्होंने टोकन काउंटर, घोड़ा पड़ाव व फर्स्ट मेडिकल रिस्पॉन्ड केंद्र का निरीक्षण किया। अतिथि देवो भवः की थीम पर कार्य करते हुये यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर प्रकार से सहायता व मदद करने को कहा।