नैनीताल-यदि लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावों पर मुहर लगती है तो ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की सड़कों के दिन बहुर सकते हैं। चार राज्य मार्गों के सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने केंद्रीय महानिदेशक सड़क विकास एवं सड़क परिवहन को 80 करोड़ तीन लाख का प्रस्ताव भेजा है। जबकि अधिशासी अभियंता ने लालकुआं की सड़कों के लिए 23 करोड़ 35 लाख का प्रस्ताव उत्तराखंड शासन को भेजा है। दोनों अभियंताओं के प्रस्तावों के मुताबिक सड़क निर्माण के लिए एक अरब तीन करोड़ 38 लाख रुपये की जरूरत है।