देहरादून। उत्तराखंड की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट और पीपीएस लोकजीत सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तर के फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग सम्मान 2020 के लिए हुआ है। दोनों अफसरों को राज्य में स्मार्ट पुलिसिंग के लिए यह सम्मान 20 मार्च को वर्चुअल के माध्यम से दिया जाएगा।
आईपीएस तृप्ति भट्ट को फिक्की स्पेशल जूरी अवार्ड दिया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने दोनों अफसरों को बधाई देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आगे भी बेहतर पुलिसिंग में जारी रखने को कहा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) हर साल देशभर के आईपीएस, आईएएस और समाज में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करता है। इस बार भी फिक्की ने 2020 में कोरोना काल से लेकर आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले अफसरों का चयन किया है। उत्तराखंड से दो पुलिस अफसरों को फिक्की ने स्मार्ट पुलिसिंग के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है।