पिथौरागढ़। सीमांत में शांति व्यवस्था स्थापित करने के साथ ही पुलिस बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने को प्रयासरत है। पुलिस में इन दिनों युवाओं को सेना में भर्ती होने के टिप्स दिए जा रहे हैं। इसके लिए कुशल प्रशिक्ष पीटीआई को भी नियुक्ति किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के पुलिस लाइन में इन दिनों आगामी सेना भर्ती को देखते हुए युवाओं को तैयार किया जा रहा है। रोजाना सुबह और शाम युवाओं को दौड़, बॉल थ्रो, लम्बी कूद सहित अन्य शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है। युवकों के साथ ही कई युवतियां भी प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं। शुक्रवार को भी युवाओं का प्रशिक्षण जारी रहा। प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्या ने कहा जो कोई भी युवा प्रशिक्षण में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे पुलिस ने लाइन में प्रार्थना पत्र देकर शामिल हो सकते हैं। पुलिस के इस पहल की विभिन्न संगठन के लोगों ने सराहना की है।