मसूरी- मसूरी पुलिस ने नशा जागरूकता सप्ताह के तहत नशे के खिलाफ मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया व लोगों को नशे से दूर रहने का आहवान किया। इस मौके पर गोष्ठी करने के साथ ही पर्चे भी वितरित किए गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने नशा जागरूकता सप्ताह के तहत अभियान चलाया जो 28 जून तक चलेगा। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, ने थाना मसूरी के समस्त पुलिस बल को अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थों के सेवन एव अवैध व्यापार के विरुद्ध आम जन मानस को जागरूक करने हेतु आदेशित कर अभियान चलाया जिसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के तहत शहीद भगत सिंह चैक मेें आम जन मानस एव जन प्रतिनिधियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन कर मादक पदार्थों के सेवन एवं व्यापार के विरुद्ध जागरूक किया गया साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत उक्त सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित किये गये। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि यह अभियान मसूरी के पूरे क्षेत्र में किया जायेगा ताकि लोगों को मादक पदार्थो सहित सूखे नशे के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है वहीं जो लोग नशे के अवैध व्यापार में लगे है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस कर्मी व अधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी भी कर रहे हैं व शहर में जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।