Read in App

Rashmi Panwar
• Thu, 10 Dec 2020 3:31 pm IST


अब पालतू कुत्तो का पंजीकरण करवाना होगा अनिवार्य


देहरादून : शहर भर में आवारा कुत्तों की संख्या 50000 से भी अधिक हो गयी है| कई बार अवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं बात करें पालतू कुत्तों की तो अगर उनके मालिकों ने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं कराया है तो जल्द करा लें वरना मालिकों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करने की तैयारी में है। जनवरी  से नगर निगम ऐसे मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने जा रहा है जिन्होंने पालतू कुत्ते का निगम में पंजीकरण नहीं कराया है | इसमें 500 रुपये जुर्माने से लेकर मुकदमे तक की कार्रवाई का प्रविधान है। नगर निगम ने 2014 में पालतू कुत्तों का पंजीकरण शुरू किया था, जिसमें अभी तक महज 65 कुत्तों का ही पंजीकरण हुआ है|

 वहीं नगर निगम इनके पंजीकरण को लेकर गंभीर नहीं था।  मिली जानकारी के अनुसार 2 महीने पहले शहर में महज 65 ही पालतू कुत्ते थे जिनके मालिकों से 200 रुपये सालाना शुल्क लिया जाता है। अब निगम ने पंजीकरण न कराने वालों पर जुर्माना निर्धारित कर दिया है। इस प्रविधान के तहत पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपये, दूसरी बार 5000 रुपये, जबकि तीसरी बार मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।