Read in App


• Tue, 23 Feb 2021 5:33 pm IST


महिला के सर पर हुआ तेज़ धार हथियार से हमला


दून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति ने महिला के गले और सिर पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं के अनुसार सोमवार रात 10 बजे सिद्धार्थ आहलूवालिया निवासी स्वर्ण गंगा एनक्लेव लेन नंबर 2 ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि उनकी पत्नी ज्योति नेगी रात करीब 9 बजे पशुपति हाइट, चौकी बाईपास क्षेत्र के पास जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने किसी हथियार से उनके सिर और गले पर वार कर जख्मी कर दिया है। सिद्धार्थ आहलूवालिया अपनी पत्नी को लेकर कनिष्क अस्पताल में लाए, जहां पर उनकी पत्नी ज्योति नेगी का उपचार किया जा रहा है। अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है।