Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Dec 2022 2:56 pm IST


Startup: यू-ट्यूब के जरिये रोजाना लाखों रुपए कमाते हैं सौरभ जोशी, कोरोना काल में की थी सफर की शुरुआत


सौरभ जोशी आज दुनिया भर का एक ऐसा नाम बन गए हैं जो हर दिन यू-ट्यूब के माध्यम से लाखों रुपये की कमाई करते हैं। महज 23 साल के सौरभ ने कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान होने वाली बोरियत को दूर करने के लिए यू-ट्यूब पर एक व्लॉगिंग चैनल की शुरुआत की थी। इस चैनल के माध्यम से उन्होंने अपनी दिनचर्या को लोगों के साथ शेयर करना शुरू किया। इसमें इनके छोटे भाई पीयूष जोशी ने भी अपनी मासूमियत का तड़का डाला जिससे ये चैनल लोगों के बीच बेहद पसंद किया जाने लगा। धीरे-धीरे सौरभ देश के नंबर वन व्लॉगर बन गए।
आज की तारीख में सौरभ जोशी के 18.6 मिलियन सब्‍सक्राइर्ब्‍स हैं और इनकी हर दिन की कमाई लाखों में है। एक साधारण परिवार का ये नौजवान आज अपने परिवार की हर जरूरत को लगभग पूरा कर चुका है। वैसे तो सौरभ जोशी का परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है, लेकिन लगभग 20 साल पहले इनके पिता अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हरियाणा के हिसार में आकर बस गए थे। सौरभ की स्कूलिंग भी हिसार के हांसी में ही पूरी हुई। इनके पिता एक साधारण से पेंटर थे और आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं थी।
लोगों के घरों में पुताई कर वे एक दिन में महज 3-4 सौ रुपये ही कमा पाते थे। ऐसे में परिवार की कुछ जरूरतें पूरी होतीं, कुछ अगले महीने के लिए टाल दी जाती थीं। घर में मौजूद ये आर्थिक समस्या आगे भी जारी रहती अगर कोरोना काल में सौरभ ने यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करने न शुरू किए होते। सौरभ जोशी ने लगभग 2 मिलियन तक का सफर हरियाणा में ही तय किया है। इसके बाद वे वापस अपने होमटाउन हलद्वानी लौट गए। सौरभ जोशी यू-ट्यूब पर कमाई करके आज कई गाड़ियों के मालिक बन गए हैं। सौरभ ग्वालियर से बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BFA) कोर्स कर रहे हैं। वह स्‍केच भी बेहद खूबसूरत भी बनाते हैं। इसके अलावा उनका एक और यूट्यूब चैनल है 'सौरभ जोशी आर्ट्स'। सौरभ जोशी अब लाखों युवाओं के लिए एक यूथ आइकॉन बन चुके हैं।