खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से है जहां नशे में धुत एक व्यक्ति ने रात के समय जिला अस्पताल के इमरजेंसी रूम में घुसकर जमकर हंगामा काटा. बता दें कि यह व्यक्ति नशे में इतना धुत था कि इधर-उधर मेज कुर्सियां फेंक रहा था वहीं अस्पताल कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में लिया. घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग यह भी पूछ रहे हैं कि अस्पताल प्रशासन की एक ऐसी लापरवाही है जो एक नशे में धुत व्यक्ति ना सिर्फ अस्पताल में घुस जाता है कि बल्कि तोड़ फोड़ भी करता है .