Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 9:00 am IST


विदेशी कलाकारों को भी भाया उत्तराखंड, यहां हो रही इंग्लिश मूवी की शूटिंग


>पौड़ी गढ़वाल(जय ममगाई) : उत्तराखंड बॉलीवुड की पहली पसंद है। अब तक कई निर्माता निर्देशकों और दिग्गज कलाकारों ने उत्तराखंड की वादियों में शूटिंग की है। देवभूमि में इन दिनों तापसी पन्नू फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और कई फिल्में शूट की जा चुकी है जो हिट रही हैं। इससे पहले मनोज वाजपयी यहां शूटिंग करके गए और कई बड़ी बजट की फिल्मे उत्तराखंड में शूट हुई है। शाहिद, जैक्लीन, यामी गौतम, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, जहानवी कपूरे समेत कई दिग्गज और प्रसिद्ध कलाकार यहां शूटिंग करके गए हैं। लेकिन बता दें कि उत्तराखंड सिर्फ बॉलीवुड के हिंदी कलाकारों की ही नहीं बल्कि विदेशी कलाकारों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है।