Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 4:02 pm IST


बुजुर्ग की नाक में दर्द के साथ निकल रहा था खून, जांच में निकला जोंक


श्रीनगर: जोंक का नाम सुनते ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं. यदि किसी इंसान की नाक में जोंक चला जाए तो उसकी क्या हालत हो जाएगी. कुछ ऐसी ही तस्वीर श्रीनगर गढ़वाल से सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग की नाक में 5 इंच का जोंक घुस गया. बुजुर्ग नाक से खून निकलने और दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था.
पिछले एक माह से नाक में दर्द और नाक से खून निकलने की समस्या से परेशान 56 साल का एक बुजुर्ग संयुक्त अस्पताल में अपनी जांच करवाने पहुंचा. जब अस्पताल में मौजूद ईएनटी एक्सपर्ट डॉक्टर ने मरीज की दूरबीन के जरिये जांच की तो वो भी हैरत में पड़ गए. जांच के दौरान पता चला कि मरीज की नाक में 5 इंच का जोंक मौजूद है. इसके कारण बुजुर्ग की नाक में दर्द और खून निकलने की शिकायत हो रही थी. लंबी जद्दोजहद के बाद दूरबीन के जरिये बुजुर्ग की नाक से 5 इंच की जोंक को सुरक्षित निकाल लिया गया. कुछ ही समय बाद मरीज को घर भेज दिया गया. घटना के अनुसार टिहरी हिंडोलाखाल ब्लॉक निवासी रामलाल को पिछले एक माह से नाक में दर्द और खून निकलने की शिकायत थी. इस संबंध में मरीज आस पास के सभी अस्पतालों में जांच करा कर परेशान हो चला था. लेकिन दवा खाने के बाद भी मरीज की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. बुजुर्ग मरीज दर्द से परेशान होकर संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचा. मरीज के डॉक्टर को दिखाने के बाद जांच में पता लगा कि उनकी नाक में जोंक है. ये जोंक पानी पीने के दौरान उनकी नाक में चला गया. जब मरीज की नाक में ये जोंक घुसा तो उसकी लंबाई कुछ सेंटीमीटर की रही होगी. मरीज की नाक का खून चूसने के दौरान उसकी लंबाई 5 सेंटीमीटर हो गयी.