ड्यूटी में लापरवाही करने के मामले में रुद्रपुर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपने पेशकार को निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान गैर हाजिर होने और बुलाने पर ना आने को लेकर कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले में अपने पेशकार को निलंबित कर दिया है। दरअसल आज एसएसपी डीएस कुंवर की वीडियो कॉन्फ्रेंस थी। लेकिन फाइल की जानकारी देने के लिए पेशकार मौजूद नहीं थे। जब मामले का पता किया गया तो पेशकार कुछ दिनों से ड्यूटी में लापरवही बरत रहे थे। एसएसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान कार्य में लापरवाही के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है।