केदारनाथ : बाबा केदार के दर्शनों के लिए सोनप्रयाग से दोपहर तक 2200 श्रद्धालु पैदल मार्ग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। बाबा केदार के दर्शन कर अपराह्न 3 बजे तक 600 यात्री सोनप्रयाग लौट आए थे। क्षेत्र में बार-बार बिगड़ते मौसम के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को सुबह से मौसम साफ रहा। सोनप्रयाग से सुबह 6 बजे से श्रद्धालु केदारनाथ भेजे गए। दोपहर तक कुल 2200 यात्री भेजे गए। यात्रियों के आवागमन से पैदल मार्ग पर दिनभर रौनक बनी रही। यहां बाबा केदार की सायंकालीन आरती में अब यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है।