Read in App


• Mon, 11 Mar 2024 6:05 pm IST


लेफ्टिनेंट बनी श्रीनगर की बेटी नैन्सी थपलियाल, परिजन गदगद


श्रीनगर की बेटी नैन्सी थपलियाल सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. नैन्सी की उस उपलब्धि पर उनके गृहक्षेत्र में खुशी का माहौल है. नैन्सी थपलियाल के परिजन भी इससे गदगद हैं.

बता दें पाबौ ब्लॉक के खातस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव निवासी नैन्सी थपलियाल ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) परीक्षा पास की. नैन्सी थपलियाल ने 2022 बैच में 6वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की. नैन्सी थपलियाल ने अपनी प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल पौड़ी शहर के सेंट थॉमस कांवेंट स्कूल से पास किया. नैन्सी थपलियाल ने इंटरमीडिएट बीआरएमएस से पूरी की. इसके बाद नैन्सी थपलियाल ने दून विवि देहरादून से स्नातक (फिजिक्स ऑनर्स) कर सीडीएस की तैयारी की.