देहरादून। दीपावली के पावन पर्व पर आगामी 31 अक्टूबर की शाम पांच बजे चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड में मां लक्ष्मी की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। महा आरती कार्यक्रम के अलावा डांडिया रास और अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। भारतीय वैश्य महासंघ कार्यसमिति की हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।
सोमवार को शिवाजी धर्मशाला में भारतीय वैश्य महासंघ कार्यसमिति की आवश्यक बैठक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल की उपस्थिति में संपन्न हुई। कोरोना काल में संस्था द्वारा समाज सेवा के लिए किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया।