मसूरी- कॉंग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाई देते हुए कहा की उत्तराखंड की जनता उनसे बहुत अपेक्षाएं रखती हैं। हम उनसे अपेक्षा करते हैं कि वह जानता कि अपेक्षाओं पर खरा उतर कर दिखाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा चेहरा बदलकर फिर जुमलेबाजी करके जनता को गुमराह करने की और झूठ बोलकर सत्ता वापसी की जो कोशिश कर रही है, जनता अब उनके भुलावे में आने वाली नहीं है। हकीकत में भाजपा सरकार के नए मुख्यमंत्री जी को राज्य की अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था को सुधारने की और बेरोजगारों को रोजगार देने की और इसके साथ ही किसानों की समस्या के समाधान की जरूरत है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए 10 लाख परिवारों जिनमें होटल व्यवसाई, छोटे व्यापारी, परिवहन व्यवसाई और इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी हैं जो पिछले 1 साल में कोरोना के कारण ठप्प पड़े पर्यटन की मार झेल रहे हैं और रोजी रोटी के लिए मोहताज हैं, बैंक का कर्जा नहीं दे पा रहे हैं, इन परिवारों को संरक्षण देने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा की इस सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र की जमीनों की बिक्री का रास्ता खोल रखा है जिसको नियंत्रित करने की आवश्यकता है राज्य में शराब व्यवसाय पर अंकुश लगाने के साथ-साथ खनन व्यवसाय को सही तरीके से व्यवस्थित करके अवैध खनन पर रोक लगाने की जरूरत है। सवाल यह है कि क्या तीरथ सिंह रावत अगले 10 महीनों में इन सारे काम को कर पाएंगे।भाजपा को उत्तराखंड की जनता ने भारी बहुमत देकर के एक स्थिर सरकार दी थी, लेकिन भाजपा अपनी तानाशाही प्रवृत्ति के कारण गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण राज्य की जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है।