खबर श्रीनगर से है जहां थलीसैंण दमदेवल चौबट्टाखाल मार्ग (राजस्व क्षेत्र) में आज एक युवक टॉयलेट करने के दौरान गहरी खाई में गिर गया है. जिससे हादसे में उसकी मौत हो गई है. युवक के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने नजदीकी पुलिस थाने को दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ के साथ मिलकर युवक को खाई से बाहर निकाला. बहरहाल पुलिस ने घटना के संबंध में युवक के परिजनों को जानकारी दे दी है और पंचनामें की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.