टनकपुर (चंपावत)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल श्रेणी राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) न बनने से गुस्साए शहर के वार्ड संख्या एक और नौ के लोगों ने बृहस्पतिवार को तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारियों पर राशन कार्ड बनाने में टालमटोली का आरोप लगाया। इसकी जांच कर गरीब और मजदूर परिवारों को सफेद राशन कार्ड दिलवाने की मांग की।