राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा 12 सितंबर को होगी। इसके लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तो चलिए आपको बताते है कि दून में परीक्षा के लिए क्या तैयारियां की गई हैं और कहां-कहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कोरोना को देखते हुए परीक्षा के लिए खास प्रोटोकाल बनाया गया है। परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में अधिकतम 12 छात्र बैठ सकेंगे। शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग समय पर प्रवेश कराया जाएगा और इसी प्रकार निकासी होगी। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि प्रवेश द्वार पर भीड़ से बचने के लिए रिपोर्टिंग के लिए अलग-अलग स्लाट दिए जाएंगे।
इसके अलावा स्टाफ और अभ्यर्थियों की थर्मो गन से जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार करते वक्त भी छात्र शारीरिक दूरी का पालन करें, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था बनाई जा रही है। सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी अनिवार्य होगी। अभ्यर्थियों को दस्तावेज बिना किसी को छुआए परीक्षा कक्ष में प्रदर्शित करने होंगे। अभ्यर्थी पारदर्शी पानी की बोतल, छोटे हैंड सैनिटाइजर व परीक्षा से संबंधित दस्तावेज कक्ष में ले जा सकेंगे।