उत्तरकाशी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को मतदान का महत्व बताने वाले पर्चे बांटे गए। एबीवीपी के गढ़वाल सह संयोजक गणेश राणा व विभाग संयोजक हरेंद्र राणा ने कहा कि परिषद ने सभी बूथ स्तर एवं गांव तक जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया है। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की, जिससे राज्य के विकास के लिए एक मजबूत सरकार बन सके।