हरिद्वार। शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के बीच तहसील लक्सर क्षेत्र के कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। शनिवार को जसपुर रंजीतपुर गांव के पास कई लोग टापू पर फंस गए सूचना मिलते ही एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया आपदा राहत दल पुलिस और पीएसी के जवानों को बुलाया गया जिन्होंने बाढ़ और गहरे पानी के बीच फंसे लोगों को भरसक प्रयास कर बचाया सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भिजवा दिया गया है।