DevBhoomi Insider Desk • Mon, 20 Jun 2022 5:35 pm IST
राजनीति
मंत्री धन सिंह रावत ने किया नर्सिंग कॉलेज और निर्माणाधीन ITI भवन का निरीक्षण
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पौड़ी के श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कॉलेज की नर्सिंग फैकल्टी, स्टाफ और छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कॉलेज में चल रही स्मार्ट क्लासेज का भी जायजा लिया. शिक्षा मंत्री के अचानक कॉलेज में पहुंचने से वहां अफरा तफरी मच गई. हालांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सभी को अपने पहुंचने की औपचारिक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे पार्टी कार्यालय में प्रतिभाग करने जा रहे थे, तभी उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण किया.