Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jan 2022 4:21 pm IST


शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार


विधानसभा चुनावों को देखते हुए चमोली पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने तीन लोगों से सात पेटी और दो बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब तस्करी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कीर्तिनगर में भी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है। जोशीमठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान ममराज निवासी तपोवन जोशीमठ को एक पेटी और दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। वहीं थाना गैरसैंण पुलिस ने एक कार से तीन पेटी शराब बरामद की। आरोपी पवन कंडारी निवासी गाजियाबाद मोहल्ला गैरसैंण जिला चमोली को गिरफ्तार किया है। तीसरा मामला कर्णप्रयाग कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पुलिस टीम ने तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दीपक निवासी केशवपुरम काशीपुर उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया है। वहीं कीर्तिनगर में कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में मंगसू (चौरास) में एक बिहारी मजदूर को गिरफ्तार किया है। कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि मंगसू के समीप पुलिस टीम ने मजदूरी का काम करने वाले संजय कुमार निवासी कोरमा, थाना ईश्वरापुर बिहार हाल निवास मंगसू चौरास की तलाशी ली। इस दौरान मजदूर से अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उसे गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया।