मुख्यालय स्थित बेलनी बाजार से दिन दहाड़े एक व्यापारी की स्कूटी चोरी हो गई है। पुलिस और स्कूटी स्वामी बेलनी में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेलनी स्थित हनुमान मंदिर के ऊपर केदारनाथ हाईवे किनारे खड़ी स्कूटी सांय करीब 4 बजे गायब हो गई। जबकि पौने 4 बजे स्कूटी स्वामी ने स्कूटी उसी स्थान पर लगाई थी। जब सांय 6 बजे जब मेडिकल स्टोर स्वामी प्रवीन डिमरी निवासी संगम बाजार घर जाने के लिए दुकान बढ़ाकर बाहर आए तो मौके से स्कूटी गायब मिली। पहले आस-पास के व्यापारी एवं लोगों से स्कूटी को लेकर जानकारी ली, जब कुछ भी पता नहीं चला तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्कूटी स्वामी और पुलिस भी अपने-अपने स्तर से ढूंढखोज कर रहे हैं। कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि स्कूटी की खोजबीन की जा रही है। यह आशंका भी है कि कोई गलती से स्कूटी ले गया होगा, यदि समय रहते हुए पता नहीं चला तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।