Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Apr 2022 11:32 am IST


अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे नेलांग-जादूंग के लिए अब सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेंगे पास


उत्तरकाशी: अंतरराष्ट्रीय भारत-चीन सीमा से लगे इनर लाइन क्षेत्र में स्थित नेलांग व जादूंग में अब ट्रेकिंग, हाईकिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से परमिट (पास) जारी होंगे। डीएम अभिषेक रूहेला ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को कलक्ट्रेट परिसर स्थित गंगोत्री भवन में सिंगल विंडो सिस्टम के तहत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।डीएम अभिषेक रूहेला ने राजस्व, वन, पुलिस, पर्यटन विभाग के अधिकारियों, ट्रेकिंग व होटल एसोसिएशन के साथ बैठक कर इनर लाइन क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर चर्चा की। डीएम ने यात्रा सीजन में ट्रेकिंग, हाईकिंग के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को बिना किसी असुविधा के शीघ्र परमिट मिल सके, इसके लिए परमिट जारी करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्तमान में वन एवं पुलिस विभाग से एलआईयू की ओर से अनापत्ति दी जाती है, जिसके बाद ही राजस्व विभाग परमिट जारी करता है। सिंगल विंडो सिस्टम होने से पर्यटकों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें एक ही स्थान से आसानी से परमिट मिल सकेंगे। इसके लिए पर्यटकों को प्रार्थनापत्र और आईडी प्रूफ देना होगा।