Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 4:51 pm IST


पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पारदर्शिता बरतने के निर्देश


उत्तरकाशी  : रविवार 8 जनवरी को आयोजित होनी वाली पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला ने नामित नोडल अधिकारियों, जोनल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।
एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने पूरी भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। डीएम ने जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा। आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में पूरी भर्ती प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी। इसलिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखें। उन्होंने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक अथवा लेखपाल की परीक्षा के लिए जनपद में कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 11 हजार 638 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।