देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को मौसम के सामान्य रहने की आशंका है. आज मौसम विभाग ने राज्य भर में किसी भी जिले के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की. उधर आने वाले 24 घंटे में तापमान में हल्की बढ़ोतरी की भी उम्मीद है. हालांकि मैदानी जिलों में सुबह और शाम हल्का कोहरा रहने की उम्मीद बनी हुई है.
प्रदेश में मौसम की स्थिति शनिवार को सामान्य रहने वाली है. आज राज्य भर में कहीं पर भी बारिश या बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी नहीं की है. आमतौर पर प्रदेश भर के तमाम जिलों में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस तरह राज्य में लोगों को गुनगुनी धूप का आनंद लेने का मौका मिलेगा. प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि इसका सबसे ज्यादा असर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में देखने को मिल सकता है. मैदानी जिलों में भी आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा जिसके कारण अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.