हरिद्वार : सावन महीने में 04 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यूपी, हरियाण, दिल्ली-एनसीआर आदि राज्यों से उत्तराखंड के हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगाजल लेने के लिए पहुंचने वाले कांवड़ियों के स्वास्थ्य से लेकर मूलभूत सुविधाओं का पहले से बेहतर किया गया है।दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन पर विस्तृत प्लान बनाया गया है। डाक कांवड़ियों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान 7000 पुलिसकर्मियों की तैनाती से लेकर ड्रोन से कांवड़ियों पर नजर रखी जाएगी। आपको बता दें कि पिछले साल 2022 में 3.60 करोड़ कांवड़िए कांवड़ यात्रा के दौरान पवित्र गंगा जल लाने पहुंचे थे।इस साल 2023 में 4 करोड़ से अधिक भगवान शिव भक्तों, जिन्हें कांवरियों के नाम से जाना जाता है, के हरिद्वार में गंगा घाटों, पौढ़ी गढ़वाल में देवप्रयाग और उत्तरकाशी में गौमुख-गंगोत्री से पवित्र गंगा जल लाने के लिए कांवड़ यात्रा के दौरान आने की उम्मीद है।कांवड़ मेले के लिए मेला क्षेत्र में कुल 333 सीसीटीवी लगाए गए हैं।