चमोली : श्रीबदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नबूंदरी ने लक्ष्मी-नारायण मंदिर डिम्मर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की ओर से स्थापित लक्ष्मी नारायण मंदिर में विष्णु शहस्त्रनाम और नामावलियों से भगवान की पूजा की।उन्होंने ग्रामीणों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान का स्मरण करने मात्र से सभी सांसारिक कष्ट दूर हो जाते हैं। बीकेटीसी के सदस्य आशुतोष डिमरी ने रावल और अतिथियों को शाल भेंट किया। इस मौके पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, नायब रावल अमरनाथ नबूंदरी, मीडिया प्रभारी हरीश गौड़, मोहनप्रसाद डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी, शरद चंद्र, शैलेंद्र डिमरी, गोवर्धन प्रसाद, डॉ. सुनील डिमरी और सरिता देवी मौजूद थे।