उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी में महिला कार्यकत्रियों के पदों पर बंपर भर्ती होनी है। सरकार द्वारा जल्द ही इसके नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य सरकार के मिशन रोजगार यूपी के ट्विटर हैंडल पर जारी की गई एक पोस्ट में अनुसार, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में इस भर्ती को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। जल्द ही 53,000 आंगनबाड़ी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
बताया जा रहा है कि आईसीडीएस निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की रिक्तियों का ब्यौरा मांगा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के लास्ट तक या फिर मई के पहले हफ्ते में विभाग द्वारा आंगनबाड़ी भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 से 12 सालों से आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में राज्य में भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पद खाली होंगे।
इन पदों पर होनी है नियुक्तियां
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्रामीण स्तर पर राज्य सरकार की बाल विकास और पुष्टाहार, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी आम महिलाओं तक पहुंचाती हैं। इस भर्ती अभियान के तहत राज्य सरकार आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के खाली पदों को भरेगी।
शैक्षिक योग्यता
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। भर्ती की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
आयु सीमा
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले आंगनबाड़ी पदों पर आवेदन करने की योग्यता 10वीं पास और आयु सीमा अधिकतम 45 साल तय थी जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है।