Read in App


• Sat, 13 Feb 2021 3:32 pm IST


सीतापुर, सोनप्रयाग और गौरीकुंड कस्बे की होगी जीआईएस मैपिंग


केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सीतापुर, सोनप्रयाग और गौरीकुंड की जीआईएस मैपिंग के आदेश दिए हैं। साथ ही राप्रावि गौरीकुंड के जीर्णशीर्ण भवन को घोड़ा-पड़ाव के रूप में उपयोग करने को कहा। उन्होंने राजस्व विभाग को भवन की खाता-खतौनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में सीतापुर, सोनप्रयाग व गौरीकुंड कस्बे की अहम भूमिका है। इसलिए इन कस्बों की जीआईएस मैपिंग की जाएगी, जिससे इनके बारे में समुचित जानकारी मिल सके। उन्होंने यात्रा तैयारियों के तहत सीतापुर, सोनप्रयाग व गौरीकुंड में होने वाले निर्माण कार्यों की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट व्हट्सएप पर देने को कहा। साथ ही बारिश के पानी की निकासी के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी यात्रा में यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर उपलब्ध हों, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।