रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित एसपी सॉल्वेंट फैक्टरी में शनिवार सुबह अचानक आग धधक उठी। फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर जान बचाई। दलकल कर्मियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
शनिवार सुबह करीब नौ बजे काशीपुर रोड स्थित एसपी सॉल्वेंट फैक्ट्री के बॉयलर में आग लग गई, जिससे फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गई। वे भागकर फैक्टरी के बाहर निकल आए। सूचना पर चार दमकल वाहनों के टीम पहुंच गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।