बागेश्वर-जिला अस्पताल के एनएचएम कर्मियों ने सामूहिक बीमा, गोल्डन कार्ड बनाने सहित नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएमएस डॉ. एलएस बृजवाल को दिया है। उन्होंने सभी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक पहल करने की गुहार लगाई है।
एनएचएम कर्मियों ने सामूहिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, गोल्डन कार्ड बनाने, सेवा के दौरान कर्मी की मौत पर आर्थिक सहायता देने, वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी का भुगतान, वेतन विसंगतियां दूर करने, एचआर पॉलिसी लागू करने, ठेके पर नियुक्ति को रद्द करने, ढांचागत पदों की नियुक्ति में एनएचएम कर्मियों को प्राथमिकता देने, 20 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि की मांग की है।