पिथौरागढ़। रोजगार की तलाश में शहरों की खाक छानने वाले युवा अब पहाड़ में ही उद्योग स्थापित कर दूसरों को रोजगार देने का माद्दा रखने लगे हैं।
बंगापानी निवासी युवक ने पिथौरागढ़ में पंचाचूली ब्लॉक इंडस्ट्री स्थापित कर सराहनीय पहल की है। इस इकाई में भूकंपरोधी ब्लॉक (ईंटें) बनेंगी। इसमें 35 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
बंगपानी तहसील निवासी 24 वर्षीय पंकज सिंह रावत का परिवार गांव में खेती करता है। आय का अन्य कोई साधन न होने के कारण मवानी दवानी इंटर कॉलेज से पढ़ाई पूरी करते ही नौकरी ढूंढनी पड़ी। उन्होंने एक सड़क निर्माण कंपनी में काम किया।