Read in App


• Wed, 22 May 2024 6:18 pm IST


मलिन बस्तियों को लेकर कांग्रेस का नगर निगम कूच



मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर सियासत गरमा रही है। एक तरफ एनजीटी ने मलिन बस्तियों के अवैध तरीके से बने घरों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने  आज नगर निगम का घेराव किया है । कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मलिन बस्ती वासियों के साथ नगर निगम का घेराव करते हुए मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की मांग उठाई। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार मलिन बस्तियों को उजाड़ने जा रही है जिससे स्थानीय निवासियों में खौफ का माहौल है। क्योंकि निकाय चुनाव नजदीक आ गया है। लेकिन सरकार के पास मलिन बस्तियों के लिए कोई ठोस प्लान नहीं है। कांग्रेस ने आज कूच के बाद ये चेतावनी दी की अगर 30 दिन के अंदर इस मामले को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जाता तो राज्य व्यापी आंदोलन पूरे उत्तराखंड में  किया जाएगा   
वहीँ मलिन बस्तियों के लोगो का कहना है की सरकार को हमारे घर गिराने से पहले हमारे घरों को बसाने का कार्य करना चाहिए था।