अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
जी हां, दरअसल, फिल्म 'गुडबाय' ओटीटी राइट्स और डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स की ओर से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। बतााया जा रहा है कि यह फिल्म अगले महीने यानी नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
आपको बता दें कि, फिल्म ‘गुडबाय’एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।