आज कल केजरीवाल और उनके पार्टी के उपर खतरा बना हुआ है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सीएम के उपर तंज कसा है। स्मृति ईरानी ने दिल्ली सीएम से सवाल किया है कि क्या यह सत्य है कि इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत खुद सत्येंद्र जैन ने घोषणा की थी कि वे 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में सम्मिलित हैं?
उन्होंने यह भी कहा कि इसका माध्यम अंकुश जैन और वैभव जैन को बनाया गया था। लेकिन मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात की पुष्टी की है कि 16.39 करोड़ रुपये का असली मालिक स्वयं सत्येंद्र जैन था और कोई व्यक्ति नहीं था।