थौलधार ब्लाक में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर लगाए गए पेयजल कनेक्शन शोपीस बने हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में जल संस्थान के प्रति रोष बना हुआ है। उन्होंने जल संस्थान से नियमित जलापूर्ति कराने की मांग की है।
जल जीवन मिशन के तहत जल संस्थान ने तीन माह पहले थौलधार ब्लाक के ग्राम पंचायत धमाड़ी, पगारी, विकोल, कंडी, सुनारगांव, स्यांसू, नकोटखोली, इडियान, मंजरवाल गांव, डांग और ज्यूंदासु आदि गांवों में घर-घर पेयजल कनेक्शन दिए हैं, लेकिन उनमें अभी पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र के जबर सिंह रावत, पुरुषोत्तम दत्त नौटियाल, जगबीर सिंह नेगी, ओम प्रकाश उनियाल, केशर सिंह राणा, चंदन सिंह बरौली, उत्तम दास और पिंगल दास ने बताया कि गांव में पहले से ही पानी की भारी किल्लत बनी हुई थी, जिससे लोगों को दिनभर में बमुश्किल 30-40 लीटर पानी मिल पा रहा था।