जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दुर्गा शर्मा ने एक्सपायरी खाद्य सामग्री व दवाइयों की बिक्री रोकने के लिए संबंधित विभागीय अफसरों को हर महीने दुकानों व मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को प्राधिकरण की सचिव दुर्गा शर्मा ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधी निरीक्षक के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न दूर दराज के क्षेत्रों में एक्सपायरी दवाइयां, डिब्बा बंद खाद्य सामग्री बेची जा रही है। ऐसी अवैध बिक्री को रोकने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाने जरूरी है। बैठक में विभागीय अफसरों से प्रत्येक माह विभिन्न दूरस्थ एवं दूरदराज के क्षेत्रों में दुकानों एवं मेडिकल स्टोरों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्रवाई रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रत्येक माह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।