आगरचट्टी-जिन्गोड़ मोटर मार्ग पर पत्थरों से लदा एक डंपर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायलों का सीएचसी गैरसैंण में इलाज चल रहा है। मृतक एवं घायल जिनगोड़ गांव में आवासीय मकान बनाने के लिए डंपर में पत्तलचौरा की तरफ से पत्थर लेकर आ रहे थे।
नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने बताया कि पतलचौरा गांव के पास लिंक रोड पर पत्थरों से लदा डंपर अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उसमें सवार रवि (17) पुत्र खुशीराम ग्राम-जिन्गोड़ की घटनास्थल पर मौत हो गई। राजकुमार (35) पुत्र बागेंद्र, ग्राम-जिन्गोड़ ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल जिन्गोड़ गांव निवासी राकेश (32), मुकेश (27) पुत्रगण विक्रम, बीरेंद्र पुत्र गोपीराम, प्रदीप कुमार (32) पुत्र अवतार राम को सीएचसी गैरसैंण लाया गया जहां प्रदीप कुमार की मौत हो गई। जबकि मामूली रूप से घायल पवनराज (16) को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।