DevBhoomi Insider Desk • Fri, 18 Feb 2022 11:00 pm IST
गढ़वाल विवि में छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने 18 फरवरी यानी आज से छात्रों के लिए कैंपस पूर्ण रूप से खोलने का फैसला लिया है. गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशानुसार विवि के डीन और निदेशकों के साथ एक वर्चुअल बैठक की गई. इसमें सर्वसम्मति से 18 फरवरी से सभी छात्रों के लिए विवि कैंपस पूर्ण रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. साथ ही विवि में सभी क्लासेज को ऑफलाइन मोड में संचालित करने का फैसला लिया है. बैठक में परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यथास्थिति के अनुसार कक्षाएं संचालित किए जाने का फैसला भी लिया गया है. इसके साथ-साथ विवि प्रशासन ने नए प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल 20 फरवरी से बंद करने का भी फैसला लिया है.