Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 8:42 am IST


जिला क्रिकेट लीग : क्रिकेट ईगल व दून स्ट्राइकर्स की हुई जीत


73वीं जिला क्रिकेट लीग बी डिविजन में एशियन क्रिकेट क्लब ने न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया। अन्य मैचों में दून माइटी स्पोट्र्स एकेडमी, क्रिकेट ईगल और दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। तनुष क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी व एशियन क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया।


न्यू एरा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए। विराट राघव ने 76 व रोहित चौहान ने 40 रन बनाए। एशियन क्रिकेट क्लब के दीपक सिंह ने चार विकेट चटकाए। जवाब में एशियन क्रिकेट क्लब ने 37.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीपक सिंह ने 85 व शिवांश सिंघल ने 78 रन की पारी खेली। दीपक सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।