Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 1:30 pm IST


Oppo A57 (2022) भारत में लॉन्च, मिलती है 5000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग


 Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A57 (2022) लॉन्च कर दिया है. बजट रेंज का यह फोन 33W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. पिछले महीने कंपनी ने इस फोन को थाईलैंड में लॉन्च किया था.


हैंडसेट MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Oppo A57 (2022) की कीमत 
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने हैंडसेट को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Oppo A57 (2022) के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इस फोन को आप दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में खरीद सकते हैं. फिलहाल आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

क्या हैं फीचर्स? 
Oppo A57 (2022) में 6.56-inch की टचस्क्रीन मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. डिस्प्ले 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है.