Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 May 2022 6:50 pm IST


विशाल हत्याकांड के सात आरोपी गिरफ्तार


केलाखेड़ा निवासी विशाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस और एसओजी की टीमों ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी का नाम जांच के दौरान प्रकाश में आया है, जबकि एक अन्य आरोपी की भूमिका को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने हत्या की वारदात में प्रयुक्त छह वेसवॉल बैट और डंडे बरामद कर लिए हैं।बीती 25 मई को बाजपुर के मुंडिया तिराहे पर कुछ युवकों ने केलाखेड़ा निवासी विशाल की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता रमेश कांबोज की तहरीर पर रामपुर के थाना स्वार के ग्राम शिकारपुर निवासी जतिन चौधरी, स्वार के ग्राम शिवनगर निवासी मानवदीप उर्फ मानव, बाजपुर के धनसारा निवासी आसिफ अली, अरमान, शाहरुख और बिसारत व खमरिया बाजपुर निवासी रवि सैनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल के पास एलआईसी, अनमोल अस्पताल के अलावा अन्य प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।