Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 10:30 am IST


उत्तराखंड: नर्सिंग अधिकारी कल से तेज करेंगी आंदोलन


 वेतन विसंगति के समाधान और पदोन्नति समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज नर्सिंग अधिकारियों ने आंदोलन तेज करने का एलान किया है। गुरुवार को वह स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर गेट मीटिंग करेंगी। वहीं, अगले दिन से राज्यभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।

उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की मंगलवार को गांधी शताब्दी अस्पताल में आपात बैठक हुई। बैठक में इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई गई कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद नर्सिंग संवर्ग में अधिकारियों और कर्मचारियों से वेतन कटौती सेवानिवृत्ति के बाद की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि महानिदेशालय के अधिकारियों ने नर्सिंग अधिकारियों का वेतन पुनर्निर्धारण मनमाने तरीके से किया है।