टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नए युग में कदम रखा है। नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा और नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारत पहली बार कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलने उतरा और लगातार दो मैचों में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस विजयी आगाज के कई मायने हैं जिन पर काफी बातें होती रहेंगी लेकिन सबसे खास है टीम इंडिया की सलामी जोड़ी जिसने एक बार फिर अपना दम दिखाते हुए विरोधी टीम के होश उड़ा दिए।