उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के संग चमोली जनपद के तपोवन में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इसी के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों सहित आर्मी के अधिकारियों से आपदा राहत कार्यों एवं रैस्क्यू हुए लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की । लिहाज़ा आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुँच कर उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।