Read in App


• Fri, 29 Dec 2023 4:49 pm IST


सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति का आंदोलन स्थगित


चंपावत। सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति की जिला इकाई के कर्मचारियों की बैठक में ईपीएफ 95 को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसमें बताया गया कि दिल्ली रामलीला मैदान में की गई रैली और जंतर मंतर में आमरण अनशन में कई सांसदों के समर्थन दिए जाने के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। होशियार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश गोस्वामी, मोहन देव भट्ट, शंकर नाथ रावल, सतीश चंद्र पांडेय, भवानी राम, गंगा सिंह, भैरव दत्त बिष्ट, सूरज भारद्वाज, मुरलीधर गहतोड़ी, उमेश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।