कनालीछीना में आदमखोर तेंदुआ बना शिकारी सोलोमन की गोली का निशान
कनालीछीना पिथौरागढ़- विकासखंड कनालीछीना के गांवों में दहशत का पर्याय बने आदमखोर तेंदुए का अंत हो गया है। सोमवार देर शाम शिकारी राजीव सोलोमन की गोली से आदमखोर ढेर हो गया। तेंदुए की मौत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।