Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Oct 2022 1:00 pm IST

अपराध

रुद्रपुर में संदिग्ध परस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप


रुद्रपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के भूरारानी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले में महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दिया है. इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरा न करने पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था.रुद्रपुर में संदिग्ध परस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले में ट्राजिट कैंप पुलिस ने पति सहित परिवार के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में महिला के भाई सन्नी पाल ने बताया कि बहन रजनी पाल उर्फ संगीता की शादी दिनांक 29 जून 2020 को नरेन्द्र पाल निवासी सरस्वती विहार कालोनी ग्राम भूरारानी के साथ हुई थी.शादी के प्रारम्भ से ही बहन का पति नरेन्द्र पाल, सास यशोदा, जेठ किशन पाल व सुनील पाल, जेठानी रजनी पाल निवासी रुद्रपुर तथा ननदोई जगदीश पाल निवासी बाजपुर बहन को कम दहेज लाने के कारण प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि ये लोग मायके से एक मोटरसाइकिल व तीन लाख रुपये नकद लाने के लिए दबाव बनाते थे. इसके साथ ही मारपीट गाली गलौज कर लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. आरोप है कि उक्त सभी लोगों ने एकराय होकर षडयंत्र के तहत रजनी को जान से मार दिया.